प्रतिनिधि, जमालपुर रविवार की संध्या 18:18 बजे जमालपुर पहुंचने वाली साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे विलंब से रात्रि 22:05 बजे जमालपुर आयी, जबकि 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय संध्या 20:43 बजे के बजाय रात्रि 22:45 बजे जमालपुर पहुंची. इधर 73463 आप खगड़िया-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 19:30 बजे के बजाय रात्रि 23:20 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण 73436 डाउन जमालपुर-भागलपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 4 घंटे विलंब से मध्य रात्रि 12:20 बजे गंतव्य के लिए जमालपुर से रवाना हो पायी. 05546 डाउन देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 3:30 घंटे लेट चलकर निर्धारित समय 22:15 बजे की जगह मध्य रात्रि 1:42 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 05597 डाउन जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन लगभग 3:30 घंटे विलंब से अपने निर्धारित समय सुबह 4:45 बजे के बजाय 8:04 बजे जमालपुर आयी. 12253 डाउन बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:34 बजे की जगह 9:14 बजे जमालपुर आयी. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय प्रातः 9:25 बजे से लगभग 4 घंटे विलंब से अपराह्न 13:39 बजे जमालपुर पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें