जमालपुर. बारिश ने जमालपुर और धरहरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली फुलका-जमालपुर सड़क के बदहाली की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है. हाल यह है कि सड़क पर जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है. इस रास्ते से गुजरने में वाहन चालकों एवं पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताया गया कि कारखाना गेट संख्या 6 से फरीदपुर फाड़ी और डीएवी पब्लिक स्कूल होते हुए नगर परिषद क्षेत्र के अंतिम छोर तक फुलका धरहरा रोड की स्थिति जर्जर हो चुकी है. यह सड़क नगर परिषद क्षेत्र में स्थित है. इसके एक तरफ 6 नंबर गेट से लोको कॉलोनी होते हुए स्टेशन चौक तक की सड़क रेलवे के क्षेत्राधिकार में आती है. जबकि दूसरी तरफ मुरघट नदी के आगे धरहरा की ओर यह सड़क ग्रामीण क्षेत्र में आती है. रेलवे के क्षेत्राधिकार वाली सड़क की स्थिति भी खराब ही है, परंतु ग्रामीण क्षेत्र की सड़क बेहतर स्थिति में है. पिछले दिनों नगर परिषद प्रबंधन द्वारा इस सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए सड़क पर मोरंग बिछा दिया गया था, परंतु बारिश ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने भी सड़क पर गड्ढे में पत्थर डाल दिया है, लेकिन बारिश के पानी के सामने सब कुछ बेकार हो गया. हाल यह है कि पेय जलापूर्ति योजना को लेकर बिछाई गई पाइपलाइन के कारण क्षतिग्रस्त सड़क हो चुकी है. सोमवार को बारिश के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल और डोका पुल, फरीदपुर फाड़ी आदि स्थानों पर पानी पसरा है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें