नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को है पूरा भरोसा : उपमुख्यमंत्री

एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के नामांकन में भाग लेने पहुंचे थे मुंगेर

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:40 PM
feature

मुंगेर. राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है. बिहार को बर्बाद करने वालों पर जनता कतई भरोसा नहीं करेगी. दोनों एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के नामांकन में भाग लेने मुंगेर पहुंचे थे और हवाई अड्डा पर शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान हुआ है. चारों की चारों सीट एनडीए जीत रहा है. पिछले बार भी जीते थे और इस बार भी चारों सीट बड़े अंतर से जीतेंगे. बिहार में 40 की 40 सीट पर एनडीए की जीत पक्की है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चारों की चारों सीट हमलोग जीत रहे हैं. बिहार की एक भी सीट जनता किसी को देने वाली नहीं है, क्योंकि मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version