योग करो नीरोग रहो… लोगों ने दिनचर्या में शामिल करने की ली शपथ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर व्यक्ति ने योग करो नीरोग रहो के संकल्प के साथ अपने दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली

By ANAND KUMAR | June 21, 2025 10:55 PM
an image

प्रभात खबर टोली, मुंगेर.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर व्यक्ति ने योग करो नीरोग रहो के संकल्प के साथ अपने दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली. शनिवार को जिले के विभिन्न संस्थानों में योगाभ्यास किया गया और प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा का योगाभ्यास कर जीवंत उदाहरण पेश किया.

हवेली खड़गपुर.

तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार.

शकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल, पारामाउंट एकेडमी एवं सरस्वती शिशु मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योग के विविध गतिविधियों का योगा किया और योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. मौके पर सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन और प्राणायाम जैसे योग क्रियाओं को किया गया. शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पर्वतीनगर के प्रांगण में प्राचार्य डॉ राकेश राकेश रंजन की अगुआई में योग गुरु राजेश रंजन प्रसाद द्वारा योगाभ्यास बीएड प्रशिक्षुओं को कराया गया. योग गुरु ने बताया कि भारत को योग गुरु कहा जाता है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है. भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है. योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है. मौके पर विभागाध्यक्ष सोहैल कमर, प्रो. गोपाल कुमार, प्रो. मणिकांत प्रताप, प्रो. रितेश कुमार, प्रो.विकास कुमार, प्रो. श्रीकृष्ण कुमार, मो. तारिक सहित अन्य मौजूद थे. वहीं पारामाउंट एकेडमी परिसर में में छात्रों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया. निदेशक ने विश्व योग दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया. प्राचार्य उमेश पाठक ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है, इसलिए सभी को योग करना चाहिए. मौके पर पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा, प्रबंध निदेशक स्वाती मंजरी, स्कूल मैनेजर कुमारी अनुराधा, वरीष्ठ संस्थापक सदस्य परिमल किशोर झा मौजूद थे.

बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार.

असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार.

प्रखंड क्षेत्र में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर उत्साहपूर्वक मनाया गया. नगर पंचायत स्थित संत मां बृजरानी विद्या मंदिर रहमतपुर बासा के प्रांगण में लगभग दो सौ स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास किया. मौके पर बच्चों को प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ब्रजासन, भ्रामरी आसन सहित कई अन्य योग आसनों का अभ्यास कराया गया. वहीं राज बनेली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद के प्रांगण में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के अनुमंडल शाखा तारापुर के वरुण कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष सह सेवानिवृत शिक्षक अधिक लाल साह की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया.

संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version