स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जमालपुर प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर में बीडीओ डॉ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी
By DHIRAJ KUMAR | June 19, 2025 10:35 PM
जमालपुर.
विगत 15 जून से देश में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण आरंभ हो चुका है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जमालपुर प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर में बीडीओ डॉ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक और प्रखंड समन्वयक ने हिस्सा लिया. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का लक्ष्य बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग बेहतर स्थान बनाने की दिशा में मिलकर काम कर सके. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच मुक्त अर्थात ओडीएफ प्लस मॉडल को बनाए रखने पर यह सर्वेक्षण केंद्रित है और स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढांचे जैसे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयां और माल कीचड़ प्रबंधन प्रणालियों की कार्यक्षमता का भी आकलन किया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 प्रखंड के स्वच्छ स्वस्थ और टिकाऊ ग्रामीण समुदायों के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का शुभारंभ किया. ताकि दो अक्टूबर 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई में सुधार और खुले में शौच को समाप्त करने के प्रयासों में तेजी लाई जा सके. स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रत्येक ग्रामीण को हिस्सा लेना चाहिए. क्योंकि जहां के लोग सक्रिय रूप से इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे वहीं क्षेत्र स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारेगा. इसलिए सभी पंचायत के लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .