मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में पीएचडी के पहले सत्र के शोधार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जून से आरंभ हो गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के पीएचडी शोधार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के होगा. इसमें शोधार्थियों को दो हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा, जबकि 3 और 4 जुलाई को विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा. इसमें शोधार्थियों को 2,200 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि योग्य शोधार्थी मुंगेर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट को डाउनलोड करेंगे. जिसे अभ्यर्थी द्वारा विधिवत भरकर तथा संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा सत्यापित कर सभी आवश्यक संलग्नक संलग्न करते हुए परीक्षा विभाग में जमा करेंगे. जहां से पावती रसीद प्राप्त कर पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी पावती रसीद को प्रवेश पोर्टल पर अपलोड करेगा, जिसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान करेंगे तथा भुगतान रसीद डाउनलोड करेंगे. अभ्यर्थी को संबंधित विभाग से पंजीकरण पर्ची जारी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें