17526 गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा आज से प्रारंभ

गृह रक्षक अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच परीक्षा आज यानी बुधवार से पोलो ग्राउंड में प्रारंभ होगी.

By RANA GAURI SHAN | April 29, 2025 7:01 PM
an image

मुंगेर. गृह रक्षक अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच परीक्षा आज यानी बुधवार से पोलो ग्राउंड में प्रारंभ होगी. 30 अप्रैल से 15 मई तक चलने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पोलो ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, समादेष्टा गृह रक्षावाहिनी अनुज कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में कुल 17526 अभ्यर्थियों में 14219 पुरुष व 3307 महिला अभ्यर्थियों शामिल हैं. सक्षमता जांच की पहली पाली प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 5 बजे से शुरू होगा तथा सामान्यतः प्रातः 9 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. जहां सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा में अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्रवेश पत्र (दो प्रति के साथ) तथा आवश्यक पहचान पत्र दिखा कर अपना निबंधन कराना होगा. तत्पश्चात उन्हें दौड़, शारीरिक जांच, उंची कूद, गोला फेंक, लम्बी कूद की प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस सक्षमता जांच को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. प्रत्येक पदाधिकारियों/दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों को जो भी कर्तव्य दिए गए हैं, वे उसे अंत्यत ही गहनता और गंभिरता के साथ पूर्ण करेंगे. थोड़ी सी भी चूक संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मियों के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version