प्रतिनिधि, मुंगेर. हेमजापुर थाना पुलिस ने छोटी लगमा में सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी से एक पिस्टल, दो मैगजीन और एक खोखा बरामद किया. बताया जाता है कि हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को सरकारी मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने कॉल किया. उसने बताया कि छोटी लगमा गांव के समीप सड़क किनारे एक स्कूटी खड़ी है, जिसमें हथियार है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कूटी की जांच की. स्कूटी की सीट खोल कर जब डिक्की की तलाशी ली गयी, तो उसमें से पिस्टल, मैगजीन व खोखा बरामद हुआ. पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. स्थानीय लोगों से स्कूटी के बारे में पूछताछ भी की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी पूरबसराय थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि स्कूटी के नंबर से पता चला कि स्कूटी पूरबसराय थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की है.
संबंधित खबर
और खबरें