रूस्तम हत्याकांड का जल्द खुलेगा राज, घटनास्थल से पिस्टल बरामद

पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रूस्तम हत्याकांड का पुलिस आज पर्दाफाश कर सकती है

By DHIRAJ KUMAR | June 21, 2025 10:43 PM
an image

मुंगेर.

पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रूस्तम हत्याकांड का पुलिस आज पर्दाफाश कर सकती है. पुलिस ने हत्याकांड में जहां एक युवक को हिरासत में ले रखा है. वहीं घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. दरअसल, दो दिन पूर्व मुफस्सिल थाना पुलिस ने कष्टहरणी गंगा घाट से एक युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो.कमरूद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मो.रूस्तम के रूप में थी. जिसके सर में गोली मार हत्या की गयी थी. परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने शहर के कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर खंगाला. जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल को खंगाला तो हत्या पर से पर्दा उठने लगा. क्योंकि मृतक रूस्तम और एक युवक के बीच कई वार रूपया का ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया. पुलिस ने जब उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पहले उसने पुलिस को खूब बरगलाया. लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के कारण वह टूट गया. हिरासत में लिये युवक की निशानदेही पर ही पुलिस ने कष्टहरणी गंगा घाट से एक पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रूस्तम हत्याकांड में पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाये है, एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. जिस पर पुलिस काम कर रही है. रविवार को मामला का खुलासा किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version