जमालपुर. रेलवे द्वारा पिछले 22 मई से ओपन लाइन में सफाई पखवारा मनाया जा रहा है. जिसका समापन गुरुवार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया जाएगा. इसी सिलसिले में बुधवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित पार्क एरिया में पौधरोपण किया गया. जिसमें मालदा डिवीजन के असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार और मुख्य सफाई निरीक्षक पंकज कुमार ने पार्क एरिया में नारियल का पौधरोपण किया. सफाई निरीक्षक ने बताया कि इस अभियान का समापन गुरुवार को हो जाएगा. इस दरमियान लगभग 15 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किए गए थे. मौके पर स्टेशन मास्टर राजीव कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें