मिटा दो दहेज नाटक का मंचन कर नारी सशक्तिकरण पर किया चोट

प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर गांव में नवयुवक नाट्य कला परिषद की ओर से आयोजित नाटक का समापन हो गया.

By ANAND KUMAR | April 14, 2025 7:29 PM
feature

असरगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर गांव में नवयुवक नाट्य कला परिषद की ओर से आयोजित नाटक का समापन हो गया. रविवार की देर संध्या सामाजिक अभिनय नारी सशक्तिकरण पर आधारित मिटा दो दहेज का मंचन किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी रंभा कुमारी, वार्ड सदस्य चांदनी, संगीता, सविता, पिंकी एवं शिक्षिका प्रतिमा ने दीप प्रज्वलित कर किया. नाटक में जय मां काली जान लेनी पड़े चाहे जान देनी पड़े की झांकी दिखायी गयी. इसके बाद मिटा दो दहेज सामाजिक अभिनय में दहेजरूपी कुरीतियों को दिखाया गया. जिसमें दहेज देने वाला नायक विजय दहेज देते-देते अपना जमीन जायदाद से लेकर किडनी तक बेच देता है. परंतु दहेज लोभी आनंद सक्सेना का लालच लगातार बढ़ते ही जाता है और अंत में दहेज देने वाला और दहेज लेने वाले का परिवार बिखर जाता है. दहेज को मिटाना है तो बेटियों को बेटे के समान शिक्षा समानता और स्वतंत्रता का अधिकार मिलना चाहिए. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं. जिससे वह दहेज के खिलाफ आवाज उठा सके. नाटक में सुमित कुमार सिंह, धनंजय कुमार यादव, नायिका का भाई देव आयुष कुमार सहित अन्य कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया. नाटक के बीच-बीच में ढाका मोड़ के वीणा पानी ग्रुप के कलाकारों द्वारा नृत्य पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सदानंद सिंह, राजीव मंडल, सुगालाल यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version