मुंगेर. रात में जमालपुर स्टेशन पर उतरने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, अपने गंतव्य तक जाने के लिए स्वयं वाहनों की व्यवस्था करें. क्योंकि रेलवे वाहन पड़ाव पर ऑटो चालकों की मनमानी देर शाम होते ही प्रारंभ हो जाती है. इसका दंश रविवार की रात हावड़ा- जमालपुर कविगुरु ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को झेलना पड़ा. बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग 9:30 बजे अप हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. इससे 300 से करीब यात्री यहां उतरे और सवारी वाहन पकड़ने के लिए जमालपुर रेलवे वाहन पड़ाव पहुंचे. वहां पर 50 से अधिक ऑटो था, लेकिन आधे से अधिक ऑटो में चालक ही नहीं थे. जो चालक ऑटो पर मौजूद थे, वह भी बिना ऑटो रिजर्व किये जाने को तैयार नहीं था. कुछ यात्री जो एक परिवार के थे उन्होंने कुछ ऑटो को ऊंचे दर पर रिजर्व कर अपनी यात्रा शुरू की. लेकिन मुंगेर आने के लिए एक भी ऑटो चालक तैयार नहीं हो रहे थे. जबकि स्टेशन गेट से लेकर जुबली बेल चौक तक ई-रिक्शा कतारबद्ध थी. पर चालक सिर्फ लोकल यात्री को बैठा रहे थे. सैकड़ों यात्री स्टेशन से लेकर जुबली बेल चौक तक मुंगेर स्टेशन आने के लिए सड़कों पर परेशान थे. जबकि स्टेशन के मुख्य गेट पर पुलिस की गाड़ी लगी थी. लेकिन पुलिस ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया. जैसे-तैसे लोग अपने-अपने गंतव्य तक विलंब से पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें