जिले के अन्य घरों के अच्छादित करने का चल रहा काम
फोटो इमेजिंग लगाना है
मुंगेर एवं जमालपुर में 300 से अधिक घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. जिसका उपयोग गृहणी खाने बनाने में कर रही है. इंडियन ऑयल का लक्ष्य है कि दो माह में 5000 से अधिक घरों में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. जिसे लेकर तेज रफ्तार से पाइप लाइन, पाइप लाइन में गैस चार्ज करने और अधिक से अधिक घरों में मीटर स्थापन का कार्य किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुंगेर एवं जमालपुर में 225 किलोमीटर में गैस पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. अभी तक कुल 70 किलोमीटर गैस पाइप लाइन को गैस से चार्ज कर दिया गया है. जबकि 5500 घरों में मीटर को भी अधिष्ठापन किया जा चुका है. जिसमें से 300 से अधिक घरों में पीएनजी की आपूर्ति शुरू हो गयी है. इंडियन ऑयल के मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर के वरीय प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में पाइप बिछाने का काम प्रगति पर है. जितने किलोमीटर गैस पाइप लाइन को गैस से चार्ज कर दिया गया है. उसके अतिरिक्त शेष बची हुई गैस पाइप लाइन को भी जल्द चार्ज कर दिया जायेगा. घरों में मीटर अधिष्ठापन के साथ ही पीएनजी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम इंडियन ऑयल की टीम द्वारा किया जा रहा है. हाल के दिनों में अधिक से अधिक घरों में पीएनजी की सप्लाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.
बिना जानकारी नहीं करें खुदाई
बताया गया कि इंडियन ऑयल की ओर से जगह-जगह पर पाइप लाइन के आस-पास मार्कर्स की स्थापना की गयी है. जिसमें इंडियन ऑयल के आपातकालीन संपर्क नंबर 1800-180-7788 तथा 07307059401 लिखा हुआ है. खुदाई से पहले लोग इस नंबर पर संपर्क करें. ताकि संभावित आग लगने के खतरों से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है