मुंगेर व जमालपुर के 300 घरों में पीएनजी की आपूर्ति

मुंगेर व जमालपुर के 300 घरों में पीएनजी की आपूर्ति

By BIRENDRA KUMAR SING | May 25, 2025 7:21 PM
an image

जिले के अन्य घरों के अच्छादित करने का चल रहा काम

फोटो इमेजिंग लगाना है

मुंगेर एवं जमालपुर में 300 से अधिक घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. जिसका उपयोग गृहणी खाने बनाने में कर रही है. इंडियन ऑयल का लक्ष्य है कि दो माह में 5000 से अधिक घरों में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. जिसे लेकर तेज रफ्तार से पाइप लाइन, पाइप लाइन में गैस चार्ज करने और अधिक से अधिक घरों में मीटर स्थापन का कार्य किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुंगेर एवं जमालपुर में 225 किलोमीटर में गैस पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. अभी तक कुल 70 किलोमीटर गैस पाइप लाइन को गैस से चार्ज कर दिया गया है. जबकि 5500 घरों में मीटर को भी अधिष्ठापन किया जा चुका है. जिसमें से 300 से अधिक घरों में पीएनजी की आपूर्ति शुरू हो गयी है. इंडियन ऑयल के मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर के वरीय प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में पाइप बिछाने का काम प्रगति पर है. जितने किलोमीटर गैस पाइप लाइन को गैस से चार्ज कर दिया गया है. उसके अतिरिक्त शेष बची हुई गैस पाइप लाइन को भी जल्द चार्ज कर दिया जायेगा. घरों में मीटर अधिष्ठापन के साथ ही पीएनजी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम इंडियन ऑयल की टीम द्वारा किया जा रहा है. हाल के दिनों में अधिक से अधिक घरों में पीएनजी की सप्लाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.

बिना जानकारी नहीं करें खुदाई

बताया गया कि इंडियन ऑयल की ओर से जगह-जगह पर पाइप लाइन के आस-पास मार्कर्स की स्थापना की गयी है. जिसमें इंडियन ऑयल के आपातकालीन संपर्क नंबर 1800-180-7788 तथा 07307059401 लिखा हुआ है. खुदाई से पहले लोग इस नंबर पर संपर्क करें. ताकि संभावित आग लगने के खतरों से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version