Video: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक! छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, फायरिंग और पथराव

Bihar News: मुंगेर में बुधवार को बालू माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी भी हुई. जिसके बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है.

By Anand Shekhar | February 12, 2025 4:35 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के चकवारा गांव में बुधवार को बालू माफिया और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. मामला तब बिगड़ गया जब अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची बांका जिले की पुलिस पर ग्रामीणों और माफिया ने हमला कर दिया. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और मौके पर कैंप कर रही है.

मौके पर क्या हुआ?

बांका जिले के बेलहर थाने को सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले के चकवारा गांव में अवैध तरीके से बालू लाकर डंप किया जा रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कई ट्रैक्टर बालू उतारते नजर आए. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने लगे. पुलिस ने ट्रैक्टरों को जब्त करने की कोशिश की तो ग्रामीणों और बालू माफिया ने हमला कर दिया.

पथराव और फायरिंग से स्थिति बिगड़ी

आक्रोशित ग्रामीणों और बालू माफिया ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस हमले में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि पुलिस ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं.

Also Read : Bihar Crime: 3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, फोन भी बरामद

इलाके में पुलिस कर रही कैंप, हाई अलर्ट जारी

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मुंगेर जिले की पुलिस को भी बुलाया गया. तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर और खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है. चकवारा गांव पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. बांका के एसडीपीओ राज किशोर प्रसाद ने कहा कि बालू माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की सख्ती से इलाके में दहशत का माहौल है.

Also Read : सीएम नीतीश कल गया को देंगे 1437 करोड़ की सौगात, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, डीएम बोले- सारी तैयारी पूरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version