मुंगेर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भ्रामक वीडियो का लिंक वायरल किया जा रहा रहा है, जिसके कैप्सन में ब्रेकिंग : इस्लामिस्ट अटैक हिंदू होम एंड शॉप ड्यूरिंग मुहर्रम प्रोसेशन इन मुंगेर बिहार लिखा हुआ है. मामला संज्ञान में आते ही एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर मुंगेर पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले को शिनाख्त करने में जुट गयी है. एसपी ने बताया कि यह वीडियो मुंगेर जिले से संबंधित बताया जा रहा है. मुंगेर पुलिस ऐसी किसी भी प्रकार के घटना का खंडन करती है. जिला में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है. यह वीडियो मुंगेर जिला से न होकर किसी अन्यत्र जिला-राज्य का प्रतीत होता है. भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मुंगेर की जनता से अपील किया है कि ऐसे भ्रामक न्यूज, अफवाहों पर ध्यान नहीं दे एवं भ्रामक खबर चलाने वाले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8102924360 व टेलीफोन नंबर 06344452102 पर कॉल कर जानकारी दे. नाम की गोपनीयता बनाये रखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें