पुलिस बेवजह कर रही आम लोगों का आर्थिक शोषण

पुलिस बेवजह कर रही आम लोगों का आर्थिक शोषण

By ANAND KUMAR | July 31, 2025 12:26 AM
an image

जमालपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा है कि जमालपुर थाना पुलिस आम नागरिकों का आर्थिक शोषण कर रही है. उन्होंने बताया कि गोविंदपुर निवासी एक छात्र अपने चाचा के साथ जुबली वेल स्थित एसबीआइ शाखा में खाता खुलवाने के लिए आया था. जहां उन्होंने अपनी बाइक को बैंक के नीचे लगा दी और जल्दबाजी में उसने अपनी बाइक का हैंडिल लॉक नहीं किया. लेकिन पुलिस ने उनकी बाइक को थाना ले आयी और हैंडिल लॉक नहीं करने का वजह बताकर छात्रा से चालान के माध्यम से मोटी रकम की मांग की. जिसके बाद कार्यकर्ता थाना पहुंचे तो वहां एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हैंडल लॉक न करना एक अपराध है. इसका भी यातायात अधिनियम में चालान का नियम है. कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और बाइक को छोड़ा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version