पुलिस ने 697.32 लीटर विदेशी शराब की बरामद, दो स्कॉर्पियो व पिकअप वाहन जब्त

मुंगेर पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदी दो स्कॉर्पियो एवं एक पिकअप वाहन को जब्त किया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 5, 2025 8:32 PM
an image

संग्रामपुर पुलिस की कार्रवाई में पांच शराब तस्कर भी हुए गिरफ्तार

संग्रामपुर :

शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब की ढुलाई कर रहे हैं. शनिवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक बस स्टैंड के समीप पुलिस ने एक स्कॉर्पियो एवं एक मैजिक वाहन से 52 कार्टून विदेशी शराब बरामद की, जबकि पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी और दोनों वाहनों को भी जब्त किया. संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से दो अलग-अलग वाहनों से शराब की बड़ी खेप संग्रामपुर के रास्ते खपाई जा रही है. इसी सूचना पर संग्रामपुर के आंबेडकर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो बीआर33पीए-1642 और एक मैजिक वाहन बीआर01जीएन-2647 को रोका गया और दोनों वाहनों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में दोनों वाहनों से 52 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसमें 396 बोतल रॉयल स्टैग (375 एमएल) और 624 बोतल इम्पीरियल ब्लू (180 एमएल) के थे. कुल बरामद शराब की मात्रा 463.32 लीटर आंकी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मैजिक वाहन में शराब के कार्टून को पानी के कार्टून के पीछे छिपाकर रखा गया था, जबकि स्कॉर्पियो में बैठे तस्कर शराब की खेप की निगरानी कर रहे थे. इस कार्रवाई में समस्तीपुर जिले के रहने वाले राजेश कुमार, राजा कुमार, निखिल कुमार, अमन कुमार एवं बेगूसराय के पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड के देवघर से शराब लाकर समस्तीपुर ले जा रहा था. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बरियारपुर :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version