डाक सेवकों ने अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले मंगलवार को डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक मुंगेर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया

By DHIRAJ KUMAR | April 29, 2025 10:34 PM
feature

मुंगेर.

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले मंगलवार को डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक मुंगेर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारे लगाये. नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय सचिव सुधीर कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में एकीकृत पेंशन योजना के अंतर्गत जीडीएस को मासिक पेंशन देने, सभी जीडीएस को उच्च टीआरसीए, वेतनमान और पूर्ण सेवा लाभ के साथ 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करने, 8 वें सीपीसी की नियुक्ति आयोग के विचारार्थ विषयों में जीडीएस मुद्दे को शामिले करने, स्वतंत्र वितरण केंद्र को खत्म करने, कमले चंद्र समिति की सभी सकारात्मक सिफारिशों को बिना देरी लागू करने, 1.1.2016 से नियमित कर्मचारियों के बराबर टीआरसीए का तर्कसंगत निर्धारण, 12, 24 और 36 वर्षों के बाद विभागीय कर्मचारियों के बराबर समयबद्ध वित्तीय उन्न्यन प्रदान करने, समूह बीमा कवर को बढ़ाकर 5 लाख करने सहित अन्य शामिल है. मौके पर दर्जनों डाक सेवक मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version