हवेली खड़गपुर : नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आगामी 29 मार्च को विद्यालय का शताब्दी अमृत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक राखी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य एवं 22 मार्च बिहार दिवस पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. साथ ही 29 मार्च को शताब्दी अमृत समारोह का भव्य आयोजन होगा. जिसमें स्थानीय पदाधिकारी, शिक्षाविद, नगर के प्रबुद्ध नागरिक, पूर्व के प्रधानाध्यापक, सेवा देने वाले शिक्षक और उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्ववर्ती छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. मौके पर प्रियंका कुमारी, पंकज कुमार झा, शिवप्रकाश फंटूश, डा. अशोक केशरी, राकेश चंद्र सिन्हा, रुपेश कुमार केशरी, पवन शर्मा, अशोक चौधरी, सुनील गोस्वामी मौजूद थे. ———————————————————- न्यायालय मामले में फरार तीन वारंटी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर : समकालीन अभियान के तहत खड़गपुर थाना पुलिस ने न्यायालय मामले में फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष विपुल कुमार ने बताया कि फरार वारंटी की धड़-पकड़ के लिए एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान न्यायालय मामले में फरार चल रहे कंटिया बाजार गांव निवासी केदारनाथ साह, दीपक साह तथा पप्पू कुमार साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया. ———————————————— बाइक से गिरकर एक महिला घायल, रेफर हवेली खड़गपुर : प्रखंड क्षेत्र के भदौरा गांव में गुरुवार को ब्रेकर की ठोकर से एक बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जानकारी के अनुसार भदौरा गांव निवासी मुनिलाल सिंह की 45 वर्षीय संजू देवी अपने पुत्र गौरव कुमार के साथ बाइक से लोहची बाजार से खरीदारी कर घर जा रही थी. तभी भदौरा गांव स्थित शिव मंदिर के समीप ब्रेकर से बाइक में ठोकर लग गई. जिससे बाइक असंतुलित हो गया और बाइक के पीछे बैठी संजू देवी गिरकर घायल हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अरशद हुसैन ने बताया कि महिला का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है तथा उसके शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोटें आयी है. ——————————————————- घर के आगे से बाइक की चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. बीते दो माह में चोरों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. बुधवार की रात चोरों ने नगर परिषद क्षेत्र के मुलुकटांड गांव में घर के सामने लगी हीरो स्पलेंडर बाइक की चोरी कर ली. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर52ए-3338 है. इस मामले में पीड़ित संतोष कुमार मंडल ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि अन्य दिनों की तरह रात में अपने घर के सामने बासा में बाइक लगाया था. लेकिन सुबह जाकर देखा तो मेरा बाइक गायब थी. उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष विपुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ——————————————————— आंतरिक परीक्षा से वंचित छात्रों को मिला एक मौका, परीक्षा 24 को हवेली खड़गपुर : नगर के हरि सिंह महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-27 की सेमेस्टर-थ्री की आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित और वंचित छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अवसर और दिया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को 21 मार्च तक महाविद्यालय में आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि 24 मार्च को सेमेस्टर-थ्री की आंतरिक परीक्षा 10 बजे से ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें