मुंगेर. सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में रविवार की देर रात 2 बजे से 4 बजे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. अस्पताल के एमसीएच ओटी में सिजेरियन प्रसव के लगभग सात घंटे बाद रात एक प्रसूता की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया व शव को प्रसव केंद्र के बाहर रखकर हंगामा करने लगे. इस बीच सूचना पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक और कोतवाली पुलिस ने परिजनों को शांत कराया गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने नवजात का टीकाकरण करा परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें