अपराध को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़े कैदी : जिलाधिकारी

सजायाफ्ता सभी बंदियों से कहा कि आप यहां रह कर अपने आचरण में सुधार करें

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 6:16 PM
an image

मुंगेर मंडल कारा में बंदी दरबार का आयोजन मुंगेर मंडल कारा में गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कई बंदियों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र निष्पादन की बात कही. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद एवं जेल अधीक्षक किरण निधि मुख्य रूप से मौजुद थे. जिलाधिकारी ने बंदियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी अपराध को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़े. अपराध की दुनियां एक दलदल है, जिससे जुड़ कर आप न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार और बच्चों का भी भविष्य अंधेरे में डालते हैं. उन्होंने सजायाफ्ता सभी बंदियों से कहा कि आप यहां रह कर अपने आचरण में सुधार करें और यहां होने वाले विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को एक अच्छे इंसान बनाने का संकल्प लें. जब भी जेल से बाहर जाएं खुद को अपराध से दूर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़े. जेल में रह कर यहां के कार्यों को सीखें और उसे अपने रोजगार के रूप में विकसित करें. इससे आप खुद को आर्थिक रूप से भी सबल कर सकेंगे और अपने परिजनों का अच्छे से भरण पोषण कर उन्हें शिक्षित बनाएं. उन्होंने जेल अधीक्षक को सभी बंदियों की शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version