मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर मोड़ पर बाइक सवार पमहमदा पाटम निवासी प्राइवेट शिक्षक रविश राज के साथ कुछ लोगों ने मारपीट किया. इसमें वह घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल शिक्षक रविश ने बताया कि वह जमालपुर केशोपुर में निरंजन सिंह के यहां दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. जहां ट्यूशन पढ़ाने से गुलशन कुमार ने मना किया था. मैंने इसकी जानकारी निरंजन सिंह को दी तो उन्होंने कहा कि आप पढ़ाईये, हम देख लेंगे. रविवार को जब वह मुंगेर से घर लौट रहा था, तभी कंतपुर मोड़ पर उसे ओवर टेक कर रोका और मारपीट किया. वह नयारामनगर थाना पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ———— आमने-सामने बाइक टक्कर में एक घायल मुंगेर. किला परिसर स्थित कंपनी गार्डेन के समीप रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी पहचान टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव निवाी 24 वर्षीय राम प्रवेश कुमार के रूप में हुई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि राम प्रवेश अपने पिता के लिए दवा लेने बाइक से मुंगेर आया था. वह कंपनी गार्डेन घूमने जा रहा था. तभी लाल दरवाजा निवासी प्रियांशू की बाइक से टक्कर हो गयी. इसमें वह घायल हो गया. प्रियांशु ने ही स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें