प्रो. घनश्याम राय ने मुंगेर विवि के कुलसचिव का संभाला पदभार

मुंगेर विश्वविद्यालय के 11वें कुलसचिव के रूप में शनिवार को प्रो. घनश्याम राय ने पदभार ग्रहण किया

By RANA GAURI SHAN | June 21, 2025 7:13 PM
an image

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के 11वें कुलसचिव के रूप में शनिवार को प्रो. घनश्याम राय ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कर्नल विजय कुमार ठाकुर का स्थान ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वे नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रो. संजय कुमार के साथ प्रतिकुलपति के रूप में काम कर चुके हैं. साथ ही मुंगेर विश्वविद्यालय से पहले दो अन्य विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर काम किये हैं. हमारा प्रयास होगा कि कुलपति के दिशा-निर्देश का अनुसरण करते हुए विश्वविद्यालय को आगे ले जाएं. मुंगेर विश्वविद्यालय में 17 अंगीभूत कालेज हैं तथा योग्य शिक्षक भी हैं. विश्वविद्यालय को उनके कार्यकाल में अपना भवन मिले तथा सभी सुविधा उपलब्ध हो ऐसा प्रयास करेंगे. विदित हो कि निवर्तमान कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने जिस स्वच्छ परंपरा की शुरुआत मुंगेर विश्वविद्यालय में की थी, उसे बरकरार रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. कर्नल विजय कुमार ठाकुर ही विश्वविद्यालय के ऐसे एकमात्र कुलसचिव रहे जिन्होंने एमयू के सभी तीन कुलपतियों के साथ काम किया तथा सबके बीच संतुलन स्थापित कर विश्वविद्यालय को आगे पहुंचाया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version