मुंगेर. किला परिसर स्थित डीएम आवास से सटे मुंगेर के सीएस के आधिकारिक आवास पर जिला प्रशासन द्वारा कब्जा करने का मामला तूल पकड़ लिया है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ केके मणी व महासचिव डॉ रोहित कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर कहा है कि मुंगेर के सीएस के सरकारी आवास पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा कब्जा करने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है. जिस पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए. संघ के अधिकारियों ने कहा है कि सीएस के अधिकृत आवास पर मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह द्वारा कब्जा किया जा रहा है. यह न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं का उल्लंघन है, बल्कि स्वास्थ्य पदाधिकारियों की गरिमा व कार्यक्षमता पर सीधा आघात है. इतना ही नहीं यह संस्थागत असम्मान की स्थिति भी उत्पन्न करता है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ यह मांग करती है कि सीएस मुंगेर के सरकारी आवास पर कब्जा के प्रयास को तत्काल रोका जाय. विदित हो कि मुंगेर के निवर्तमान डीएम अवनीश कुमार सिंह के मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनने के बाद सीएस के आवास को खाली करा दिया गया है और चर्चा है कि अब उस आवास को आयुक्त आवास बनाया जायेगा. इस संदर्भ में प्रमंडलीय आयुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाये.
संबंधित खबर
और खबरें