जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों को कराएं उपलब्ध : ललन सिंह

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभागवार की योजनाओं की समीक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, भवन निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों पर जतायी नाराजगी

By BIRENDRA KUMAR SING | April 23, 2025 12:15 AM
feature

मुंगेर. केंद्रीय पंचायती राज सह पशु, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबी व बेरोजगारी उन्मूलन को लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इसके सफल कार्यान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर है. योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास करें. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. वे मंगलवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जमुई के सांसद अरुण भारती, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

फसल क्षति का पीड़ित किसानों को मिले मुआवजा

आवास योजनाओं के लाभुकों को बांटे स्वीकृति पत्र

मुंगेर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version