मुंगेर. केंद्रीय पंचायती राज सह पशु, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबी व बेरोजगारी उन्मूलन को लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इसके सफल कार्यान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर है. योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास करें. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. वे मंगलवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जमुई के सांसद अरुण भारती, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें