जिम्मेदारी के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाए पुलिस : एसपी

जिम्मेदारी के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाए पुलिस : एसपी

By ANAND KUMAR | July 25, 2025 12:32 AM
an image

धरहरा. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा है कि थाना में लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें और दोषियों की गिरफ्तार कर जेल भेजें. यह ध्यान रहे कि निर्दोष फंसे नहीं, दोषी छूटे नहीं. वे गुरुवार को धरहरा थाना का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही. पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न पंजी, रजिस्टर और रिकॉर्ड्स की बारीकी से जांच की और लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क, इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम और क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम का भी जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण मामलों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें. उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि पीड़ितों को न्याय दिलाना भी एक प्रमुख कर्तव्य है. अंत में पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया और कर्तव्य का बोध कराया. इधर एक वर्ष पूर्व हुए बुद्धि हत्याकांड मामले को लेकर सरपंच राकेश रंजन की पत्नी गुड़िया देवी ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और हत्याो की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर शिवनारायण मंडल, थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक, एसआई बंटी कुमारी, संजय कुमार, विनोद कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version