मुंगेर
एक ओर मुंगेर नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक शहर में घुम-घुम कर विकास कार्य में गुणवत्ता का अवलोकन कर रहे हैं और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने का दावा कर रहे वहीं दुसरी ओर निर्माण कार्यों में जमकर अनियमिता बरती जा रही है. निगम की ओर से छठा मद के विकास निधि से वार्ड नंबर -33 में बेटवन बाजार बड़ी संगत तीनबटिया से बेटवन बाजार दुर्गा स्थान मिडिल स्कूल तक पीसीसी सड़क का निर्माण मार्च के अंतिम सप्ताह में कराया गया. निगम ने इस पीसीसी सड़क निर्माण पर 19 लाख 72 हजार 300 रूपया खर्च किया. जिसके उद्घाटन शिलापट पर महापौर कुमकुम देवी और वार्ड पार्षद इशरत परवीन का नाम अंकित है. इसके निर्माण में बरती गई अनियमितता के कारण सड़क टूटने लगी है. पिछले दिनों हुई हल्की बारिश में ही सड़क टूटने लगी और गढ्ढा हो गया है.
मुहल्ले वालों ने कहा संवेदक पर हो कार्रवाई
इस सड़क मार्ग में आवासित मुहल्ले के लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण दो दशक से नहीं हुआ था. जिसके कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी थी. सिवरेज व पेयजलापूर्ति के पाइप लाइन कार्य को लेकर बची-खुची सड़क भी विलीन हो गयी थी. मुहल्लेवालों की मांग पर नगर निगम प्रशासन ने पीसीसी सड़क तो बनवा दिया. लेकिन उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी. यही कारण है कि एक माह में ही सड़क टुटने लगी है. एक बारिश भी यह सड़क नहीं झेल पायेगी. मुहल्लेवालों ने निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
बॉक्स
ससमय गुणवत्तायुक्त संपन्न करायें निर्माण कार्य: नगर आयुक्त
फोटो संख्या -फोटो कैप्शन – 11. नाला निर्माण का अवलोकन करते नगर आयुक्तनगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने कहा कि शहरी विकास को लेकर नगर निगम कृतसंकल्पित है और दर्जनों विकास योजनाएं संचालित की जा रही है. विकास कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. योजनाओं में खामियां मिलने पर संवेदक को सीधे ब्लैक लिस्टेट करते हुए राशि भुगतान पर रोक लगा दिया जायेगा. वे गुरुवार को शहर में संचालित निर्माण कार्यों का मुआयना कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है