रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च कर लोगों को निर्भीकता का दिया संदेश

चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को खड़गपुर थाना में रैपिड एक्शन फोर्स का जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR | June 22, 2025 6:53 PM
an image

हवेली खड़गपुर थाने में रैपिड एक्शन फोर्स ने जनसंवाद कर लोगों को किया जागरूक

आरएएफ के इंस्पेक्टर एके सिंह ने जागरूक किया कि जो पब्लिक कर सकती है वह प्रशासन नहीं कर सकता है. सोशल मीडिया की सत्यता को बगैर जाने इसे लोगों के बीच नहीं फैलाए, जिससे विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े. हर समाज में सभ्य लोग हैं उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि वे माहौल को सौहार्द्रपूर्ण बनाए रखे. आने वाले चुनाव में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में अपना योगदान और सहयोग करें. हालात नहीं बिगड़े इसका ख्याल रखें, भीड़ का हिस्सा नहीं बने. जनसंवाद के उपरांत रैपिड एक्शन फोर्स ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों के बीच निर्भीकता का संदेश दिया. जवानों ने थाना चौक, एकता पार्क, आंबेडकर चौक सहित नगर के विभिन्न चौक-चौराहे से गुजरते हुए फ्लैग मार्च किया. इस मौके पर एडिशनल एसएचओ संजीव कुमार, एएसआइ कीर्ति कुमारी, कुंदन कुमार, विपुल कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया गोपाल शरण सिंह, समाजसेवी विजय राय, अमित कुमार, रंजू प्रकाश आदि समेत रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version