हवेली खड़गपुर थाने में रैपिड एक्शन फोर्स ने जनसंवाद कर लोगों को किया जागरूक
आरएएफ के इंस्पेक्टर एके सिंह ने जागरूक किया कि जो पब्लिक कर सकती है वह प्रशासन नहीं कर सकता है. सोशल मीडिया की सत्यता को बगैर जाने इसे लोगों के बीच नहीं फैलाए, जिससे विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े. हर समाज में सभ्य लोग हैं उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि वे माहौल को सौहार्द्रपूर्ण बनाए रखे. आने वाले चुनाव में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में अपना योगदान और सहयोग करें. हालात नहीं बिगड़े इसका ख्याल रखें, भीड़ का हिस्सा नहीं बने. जनसंवाद के उपरांत रैपिड एक्शन फोर्स ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों के बीच निर्भीकता का संदेश दिया. जवानों ने थाना चौक, एकता पार्क, आंबेडकर चौक सहित नगर के विभिन्न चौक-चौराहे से गुजरते हुए फ्लैग मार्च किया. इस मौके पर एडिशनल एसएचओ संजीव कुमार, एएसआइ कीर्ति कुमारी, कुंदन कुमार, विपुल कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया गोपाल शरण सिंह, समाजसेवी विजय राय, अमित कुमार, रंजू प्रकाश आदि समेत रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है