मुंगेर बाल श्रम उन्मूलन को लेकर विशेष धाबा दल ने गुरुवार को मुख्य बाजार में अभियान चलाया. इस दौरान तीन दुकानों में काम करने वाले तीन बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया. जिसका मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में करवा कर बाल कल्याण समिति मुंगेर को सौंप दिया गया. इधर बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ श्रम विभाग के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया गया कि गुरुवार को सदर मुंगेर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में धावा दल ने मुख्य बाजार में विभिन्न दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पंडित दीनदयाल चौक के समीप संचालित एक कपड़े की दुकान, एक रेस्टोरेंट एवं एक जूता-चप्पल की दुकान पर काम करने वाले तीन बाल श्रमिक को मुक्त कराया. श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि जहां से बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है. उन सभी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि तीनों विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है. साथ ही बाल मजदूरी करवा रहे दुकानदारों पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है. धाबा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बरियारपुर दिलीप कुमार झा, तारापुर कुमार रमण, एनजीओ के सदस्य पिंकी कुमारी, सुनीतादेवी व पुलिस बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें