रेल कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर मनाया काला दिवस

महारैली को संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगी.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 1, 2025 8:32 PM
feature

जमालपुर एनएमओपीएस एस और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीयव्यापी आह्वान पर मंगलवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्ववाधान में रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाया. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने की. रेलकर्मी नई पेंशन स्कीम और यूपीएस तथा लेबर कोर्ट को रद्द करने कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रेलकर्मी लागातर एनपीएस और यूपीएस रद्द करने और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने सहित मजदूर विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे है. इसको लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया था. जो सरकार को चेतावनी के रूप में दिखाया गया था. यदि सरकार मजदूर विरोधी काला कानून वापस नहीं लेती है तो 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर एनएमओपीएस, एफएएनपीएसआर और आईआरईएफ के संयुक्त तत्वावधान में लाखों की संख्या में रेल कर्मी दिल्ली कूच की तैयारी में है. इस महारैली को संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगी. इसी तैयारी को लेकर यह काला दिवस भी मनाया गया. यह विरोध प्रदर्शन जमालपुर स्टेशन पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में, रतनपुर स्टेशन पर प्रवीण कुमार, बरियारपुर स्टेशन पर संजय कुमार, घोरघाट स्टेशन पर वकील राम और अभयपुर स्टेशन पर अविनाश कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. जिसमें सैकड़ो रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version