भारत माता की जय व वंदे मातरम् से गुंजा रेल इंजन कारखाना जमालपुर

रेल मंत्री ने 140 टन क्रेन के निर्माण के बारे में मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल और उपमुख्य यांत्रिक अभियंता क्रेन प्रीतम कुमार से जानकारी ली.

By RANA GAURI SHAN | May 23, 2025 7:08 PM
an image

* रेल मंत्री ने वीएलसी रैक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना* 78.96 करोड़ की राशि की योजना का किया शिलान्यास

——————————–

78.96 करोड़ की लागत की योजना का किया शिलान्यास

वीएलसी शॉप में रेल मंत्री ने 78.96 करोड रुपए की लागत वाली योजना का शिलान्यास किया. बताया गया कि इस मूलभूत संरचना के निर्माण के उपरांत रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा प्रत्येक माह वैगन के पीओएच की रफ्तार बढ़ जायेगी. इस मूलभूत संरचना के निर्माण के उपरांत वैगन का पीओएच प्रति महीना 545 से बढ़कर 800 हो जायेगा. इसके साथ ही रेल मंत्री वैगन मैन्युफैक्चरिंग शॉप पहुंचे जहां उन्होंने बॉक्स-एनएचएल वेगन, बीएलसीएस कंटेनर वेगन और बीभीसीएम ब्रेक वेन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसी शॉप में पानी के अंदर वेल्डिंग करने का प्लांट भी लगा हुआ है. जिसे देख कर रेल मंत्री ने प्रशंसा की.

क्रेन शॉप में 140 टन क्रेन व जमालपुर जैक निर्माण का लिया जायजा

रेल मंत्री क्रेन शॉप में रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा बनाया गये 86 वां 180 टन क्रेन का अवलोकन किया. जिसे समस्तीपुर रेल मंडल भेजा जाना था. रेल मंत्री ने 140 टन क्रेन के निर्माण के बारे में मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल और उपमुख्य यांत्रिक अभियंता क्रेन प्रीतम कुमार से जानकारी ली. इसी शॉप में व्हीलर टावर कार का भी निर्माण किया जाता है. रेल मंत्री ने उस प्रक्रिया को भी देखा और रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा निर्मित जमालपुर जैक के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली.

रेल मंत्री का जमालपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत

—————————————————–

रेल कारखाना में रहा जश्न का माहौल

जमालपुर :

रेल मंत्री के जमालपुर कारखाना निरीक्षक के क्रम में कारखाना का माहौल जश्न जैसा बना रहा. जिस तरफ से रेल मंत्री के आने जाने का रास्ता रेलवे के स्थानीय प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित किया गया था उसे रास्ते के दोनों तरफ बैरियर लगाए गए थे और उस बैरियर के पीछे सैकड़ो की संख्या में रेलकर्मी रेल मंत्री का दीदार कर रहे थे. इतना ही नहीं जिस मार्ग से रेल मंत्री गुजर रहे थे उस मार्ग पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का जय घोष किया जा रहा था. लगभग 17 वर्षों बाद कोई रेल मंत्री रेल इंजन कारखाना पहुंचे थे जिनके स्वागत में स्थानीय कर्मचारी लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version