मुंगेर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने मुंगेर दौरा के क्रम में प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा थे. मंदिर पहुंचने पर उनका मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डीएम अवनीश कुमार सिंह ने स्वागत किया. पंडित नंदन बाबा ने सभी को संकल्प कराया और सभी गर्भगृह में प्रवेश में किया और माता चंडी की पूजा-अर्चना कर माथा टेका. मौके पर तारापुर विधायक राजीव सिंह, चंडिका स्थान धार्मिक न्यास परिषद के सचिव सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ निधि, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें