श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर खुला रेल थाना

श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर स्थित सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन मेला का केंद्र बिंदु बना रहता है.

By AMIT JHA | July 7, 2025 8:24 PM
an image

जमालपुर. 11 जुलाई शुक्रवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है. इस श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर स्थित सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन मेला का केंद्र बिंदु बना रहता है. जहां देश-विदेश के हजारों नहीं, बल्कि लाखों शिव भक्त श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसको देखते हुए सोमवार को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रेल थाना का उद्घाटन रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने किया. उन्होंने यहां जमालपुर में बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए रेल पुलिस ने शिव भक्त कांवरियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारी की है. श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. मेला नियंत्रण के लिए केवल सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 200 सुरक्षा कर्मी और अधिकारियों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि भीड़ पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से लगभग 150 होमगार्ड के अतिरिक्त रेल पुलिस के जवानों को लगाया गया है. इतना ही नहीं लगभग 50 रेल पुलिस के अधिकारियों को भी मेला ड्यूटी में जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी व्यापक तैयारी की गयी है. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर स्निफर डॉग स्क्वायड की तैनाती की गयी है. वहीं स्टेशन के मुख्य प्रवेश और निकास द्वार पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. जबकि दर्जन भर से अधिक हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. इसके अतिरिक्त रेलवे द्वारा जितनी भी ट्रेनों का परिचालन सुल्तानगंज होकर किया जा रहा है. उस सभी प्रमुख ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. इसके अतिरिक्त समय-समय पर रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए औचक निरीक्षण भी किया जाएगा. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दर्जनों में आई हेल्प यू बूथ भी बनाए गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version