रिवर्स करते ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा रेलकर्मी

रेल इंजन कारखाना जमालपुर परिसर में शनिवार को उस समय एक रेलकर्मी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया.

By AMIT JHA | June 7, 2025 7:52 PM
an image

जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर परिसर में शनिवार को उस समय एक रेलकर्मी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. जब डीजल शॉप के निकट एक ट्रक रिवर्स करने के क्रम में रेल कर्मी की बाइक पर चढ़ गया. इसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत यह रही कि जिस समय दुर्घटना घटी उसे समय रेलकर्मी बाइक पर सवार नहीं था. इस दुर्घटना में रेलकर्मी की नई बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी में बताया गया कि सीएमडी लेबोरेटरी में काम करने वाला रेलकर्मी प्रशांत कुमार अपनी ग्लैमर बाइक को डीजल शॉप के नजदीक लगाकर शॉप के अंदर चला गया था. इसी दौरान एक ट्रक, जो रेलवे का सामान लेकर शॉप में प्रवेश कर रहा था. वह अनलोड कर बाहर निकाल बाहर निकालने के दौरान ट्रक का पिछला चक्का रेलकर्मी के बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए निकल गया. इतना देखते ही रेल कर्मी और ड्राइवर के बीच नोक-झोक होने लगी. आसपास के रेलकर्मी भी वहां पहुंच गये. सूचना पर पहले यूनियन के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने समझौता करने का प्रयास किया, परंतु बात नहीं बनी. इस बीच सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के साथ कार्यकारी मुख्य कारखाना प्रबंधक डॉक्टर अभ्युदय मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यूनियन नेताओं ने कारखाना प्रबंधन से यह सवाल उठाया की कामकाज के दौरान शॉप के अंदर किस परिस्थिति में बड़े वाहन का प्रवेश की अनुमति दी गयी. इसकी जांच होनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version