रेलवे ने बंदे भारत ट्रेन का परिचालन जमालपुर तक करने की दी स्वीकृति

रेलवे ने बंदे भारत ट्रेन का परिचालन जमालपुर तक करने की दी स्वीकृति

By RAVIKANT SINGH | July 29, 2025 11:12 PM
an image

जमालपुर. जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने हावड़ा भागलपुर बंदे भारत ट्रेन का परिचालन को जमालपुर तक विस्तारित किया है. यह ट्रेन अब जमालपुर से हावड़ा के बीच चलेगी. इसे लेकर रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है.

हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के समय सारणी में परिवर्तन

अधिकृत नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 22309 आप हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी. जो बोलपुर शांतिनिकेतन सुबह 9:13 बजे पहुंचेगी. वहां से रवाना होने के बाद ट्रेन 10:00 रामपुरहाट, 11:05 बजे दुमका, 11:32 बजे नोनीहाट, 11:50 बजे हंसडीहा, अपराह्न 12:12 बजे मंदार हिल, 12:30 बजे बाराहाट, 13:15 भागलपुर पहुंचेगी. जहां 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 14:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जबकि 22310 डाउन जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस जमालपुर से अपराह्न 15:30 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी. जो 16:22 बजे भागलपुर, 17:02 बजे बाराहाट, 17:16 बजे मंदार हिल, 17:38 बजे हंसडीहा, 17:53 बजे नोनीहाट, 18:25 बजे दुमका, संध्या 19:18 बजे रामपुरहाट, संध्या 19:56 बजे बोलपुर शांतिनिकेतन, रात्रि 22:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version