तारापुर. विधिज्ञ संघ, तारापुर का सत्र 2025-27 का द्विवार्षिक चुनाव गुरुवार को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में सुबह 10:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान हुआ. इस चुनाव में कुल 118 अधिवक्ता मतदाताओं में से 109 अधिवक्ताओं ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके उपरांत संध्या 5:30 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई और विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी. घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद के दावेदार राजेश कुमार सिंह को 82, तो विपक्षी धीरेंद्र कुमार राजहंस को 27 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुए. वहीं अनिल कुमार 74 मत प्राप्त कर महासचिव बने. जबकि विपक्षी विरेंद्र कुमार कुशवाहा को 35 मत प्राप्त हुए. भोला प्रसाद सिंह 88 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष बने तो विपक्षी शालीग्राम यादव को 23 मत प्राप्त हुआ. देवेंद्र प्रसाद वर्मा भी 80 मत प्राप्त कर कोषाध्यक्ष बने. जबकि विपक्षी भृगुनंदन मिश्र को 29 मत प्राप्त हुए. इसके अलावे अंबिका प्रसाद सिंह व रंजीत कुमार अंकेक्षक, अवधेश कुमार साह सहायक सचिव, बसंत कुमार संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किये गये. इसके बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर व अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारियों को शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी, बताया गया कि तारापुर विधिज्ञ संघ के इस चुनाव ने न केवल अधिवक्ताओं के बीच लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत किया है, बल्कि आगामी कार्यकाल में अधिवक्ता के हितों को सशक्त प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद भी जगाई है.
संबंधित खबर
और खबरें