रेडक्राॅस के स्थापना दिवस पर निकाली रैली

सफाईकर्मियों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

By BIRENDRA KUMAR SING | May 8, 2025 11:03 PM
feature

मुंगेर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर की ओर से पीपलपांती रोड स्थित कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय रेडक्राॅस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेंट की जयंती मनायी गयी. एक ओर जहां स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर स्वच्छता और मानव सेवा का संदेश दिया. वहीं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में निगम के सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर से रैली निकली. जिसे जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में न्यू एरा, लिटिल एंजल्स स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने हाथ में स्वच्छता संबंधी नारा लिखा हुआ तख्ती थाम रखा था. रैली पीपलपाती रोड कार्यालय परिसर से निकली. जो भगत सिंह चौक, नगर निगम कार्यालय, आजाद चौक, राजीव गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक होते हुए पुन: कार्यालय परिसर पहुंची. इधर नगर भवन में शहर को स्वच्छ रखने वाले निगम स्वच्छता कर्मियों के लिए निः शुल्क स्वास्थ जांच शिविर आयोजन किया गया. इसमें डॉ सुधीर कुमार, डॉ पीएम सहाय, डॉ आशुतोष, डॉ नेहा, डॉ पंकज, डॉ सीमा रस्तोगी, डॉ आशा अलका ने लगभग 300 सफाईकर्मियों की जांच की. उनके बीच दवा का भी वितरण किया गया. मौके पर संस्था के सचिव देव प्रकाश, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, अंकित जालान, जयकिशोर कुमार, संतोष अग्रवाल, रविशंकर प्रसाद, कृष्ण कुमार अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version