संग्रामपुर. मौसम ने बुधवार से अचानक अपना मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश भी हुई. गुरुवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. शाम करीब पांच बजे तेज आंधी और मेघ गर्जना के साथ जमकर बारिश हुई. तेज हवा व बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत ली और ठंड का एहसास किया. वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी छायी रही. तेज आंधी के साथ हुई बारिश से संग्रामपुर प्रखंड के क्षेत्रों में कइयों के घरों के छप्पर उड़ गये, तो वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. कहीं खेत में लगी गेहूं की फसल, तो कहीं खलिहान में रखी गयी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली. लेकिन तेज हवा और आंधी से किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी. गेहूं के साथ-साथ आम व मक्का के फसल को भी नुकसान पहुंचा है. प्रखंड के चंदनिया गांव के किसान विपिन बिहारी सिंह, विनय यादव, प्रकाश यादव, अवधेश सिंह, गणेश पंडित ने कहा कि अभी गेहूं की फसल की कटाई हो रही है और ऐसे में तेज बारिश और आंधी से खेत में लगे गेहूं के पौधे गिर जाएंगे. वहीं गेहूं को तैयार करने के लिए खलिहान में रखी फसल भी बारिश में बर्बाद हो जाएगी. अगर एक-दो दिन इसी तरह का मौसम रहा, तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें