बचपन में दिया गया धार्मिक ज्ञान जीवन का आधार बनता है : ज्ञानी महाराज

बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी परिवार और समाज की है

By ANAND KUMAR | July 1, 2025 7:56 PM
an image

शीतलधाम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज पंचायत स्थित कहुआ गांव स्थित शीतल धाम मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक ज्ञानी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाई और धर्म की शक्ति की अनुभव कराया. कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर नजर आये. कथावाचक ने बताया कि भक्त प्रह्लाद ने अपनी माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण मंत्र का श्रवण किया था. जिसके प्रभाव से उन्हें अनेक कष्टों से मुक्ति मिल गई. उन्होंने कहा कि बचपन में दिया गया धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान पूरे जीवन का आधार बनता है. बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी परिवार और समाज की है. कथा की शुरुआत श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती… जैसे मंगलाचरण से की गई. जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा. कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए ज्ञानी जी महाराज ने माता-पिता की सेवा, समाज में प्रेमपूर्वक रहने और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने ध्रुव चरित्र का उदाहरण देते हुए बताया कि केवल अच्छे संस्कारों के कारण ध्रुव को पांच वर्ष की आयु में ही भगवान के दर्शन हुए और उन्हें 36 हजार वर्षों तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ. कथा के दौरान संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने प्रभु भक्ति में डूबे हुए भजन प्रस्तुत किए. जिसे सुन श्रद्धालु झूम उठे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version