कंबल बाबा से चमत्कारिक इलाज कराने बिहार-झारखंड से पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसंडो गांव में आयोजित रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ में धार्मिक आस्था की बयार बह रही है. महायज्ञ में पहुंचे प्रसिद्ध कंबल बाबा से इलाज कराने बिहार व झारखंड के कोने-कोने से लोग पहुंचे रहे हैं. सुबह होते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ से वातावतरण भक्तिमय हो रहा है. सोमवार को देर शाम एसडीओ राजीव रौशन, एसडीपीओ अनिल कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने त्रिदंडी स्वामी का आशीर्वाद के साथ आरती में हिस्सा लिया. महायज्ञ स्थल पर चर्चित और ख्याति प्राप्त कंबल वाले बाबा से चमत्कारिक इलाज के लिए मंगलवार को बिहार व झारखंड के विभिन्न जिले के सैंकड़ों लोग पहुंचे. समिति सदस्य नीरज सिंह टप्पू, विजय राय, दीपक सिंह ने बताया कि कंबल वाले बाबा से चमत्कारिक इलाज के लिए पूर्णिया, मधुबनी, मधेपुरा, आलमनगर, बेगूसराय, बांका, जमुई, खगड़िया, भागलपुर समेत रांची, देवघर, गोड्डा, दुमका से सैंकड़ों लोग चमत्कारिक इलाज और उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया मंगलवार को लगभग दस हजार से अधिक लोग पहुंचे. देर शाम गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी के भागवत कथा में ओजपूर्ण प्रवचन से माहौल पुलकित नजर आ रहा है. इसके उपरांत रासलीला की प्रस्तुति श्रद्धालुओं को आनंदित कर रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि महायज्ञ समिति के सैंकड़ों सदस्य पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं. मौके पर मुख्य यजमान हीरा सिंह, राजकुमारी देवी, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, धनंजय सिंह, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, रवि सिंह, हरिवंश राय, रमण कुमार सिंह, चैतन्य कुमार सहित अनेक धर्मानुरागी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें