स्वतंत्रता दिवस पर तय हुई जिम्मेदारी, तैयारी में जुटे अधिकारी

मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई की जवाबदेही कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन को दी गई.

By ANAND KUMAR | August 1, 2025 7:58 PM
an image

हवेली खड़गपुर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ राजीव रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का समय, मुख्य समारोह एवं विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई. एसडीओ ने कहा कि विभिन्न कार्यालयों पर पूर्व में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का समय परिवर्तित किया गया है. मुख्य समारोह के दौरान एनसीसी, जिला पुलिस बल परेड में हिस्सा लेंगे. परेड की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को सौंपा गया. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी पीजीआरओ शशिभूषण शशि, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी के साथ समाजसेवी मनोज कुमार रघु, अमित कुमार, दुर्गेश और शिक्षक उमाशंकर सिंह को दी गई. मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई की जवाबदेही कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन को दी गई. कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर सिंह करेंगे. इस दौरान सभी विद्यालय और संस्था के शिक्षकों ने भी कार्यक्रम को बेहतर बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए. मौके पर डीसीएलआर श्वेता कुमारी, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, बीपीएम अंजू कुमारी, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, प्राचार्य डा. देवेंद्र प्रसाद राम, उषा रानी सिन्हा, राखी केशरी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version