दीक्षांत समारोह को लेकर एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयंसेवकों को सौंपा गया दायित्व

मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित की जाएगी.

By RANA GAURI SHAN | March 19, 2025 7:32 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एनसीसी कैडेट की 70 सदस्य टीम और एनएसएस स्वयंसेवकों की 35 सदस्य टीम गठित कर ली गयी है. इन दोनों टीम का उद्देश्य इस मेगा इवेंट का बेहतर प्रबंधन है. बुधवार को इन दोनों टीम को दायित्वों का आबंटन कर दिया. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) संजय कुमार की अध्यक्षता में सिंडिकेट हाॅल में चयनित टीम के साथ निर्देशन के लिए बैठक हुई. जिसमें उन्होने कहा कि एक टीम को एक ही दायित्व दिया जाय और छात्र -छात्रा अपनी भूमिका से अवगत हो. दीक्षांत समारोह से संबंधित सीटिंग प्लान, पास डिस्ट्रीब्यूशन, अंगवस्त्र का वितरण, सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन पर विस्तृत चर्चा हुई. इससे संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई. कल से पास, आईडी, दीक्षांत सामाग्री लिस्ट के अनुसार 11 बजे पूर्वाह्न से बांँटा जाएगा. इसके लिए आधार कार्ड और ऑनलाइन आवेदन की प्रति लाना अनिवार्य है. इस मौके पर एएनओ डॉ नेहा सिंह और डॉ प्रमाकर पोद्दार, कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह सहित एनसीसी कैडेट और एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version