पीजी सेमेस्टर-3 के सामाजिक व मनाविकी संकाय का रिजल्ट जारी

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभागों के सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By AMIT JHA | June 6, 2025 8:30 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभागों के सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे लेकर देर शाम सूचना भी परीक्षा विभाग ने जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर में सामाजिक विज्ञान विषयों में कुल 212 परीक्षार्थियों में 204 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 4 प्रमोटेड तथा 4 परीक्षार्थी फेल हुए. वहीं आरडी एंड डीजे कॉलेज, पीजी सेंटर के सामाजिक विज्ञान व मानविकी विज्ञान के विषयों में कुल 498 परीक्षार्थियों में 470 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 11 प्रमोटेड तथा 11 परीक्षार्थी फेल हुए. जबकि 3 परीक्षार्थी निलंबित हुए थे. विश्वविद्यालय के सामाजिक व मानविकी विज्ञान संकाय में कुल 559 परीक्षार्थियों में 533 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 20 प्रमोटेड तथा 6 परीक्षार्थी फेल हुए. केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर के सामाजिक विज्ञान विषयों में कुल 222 परीक्षार्थियों में 214 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 3 प्रमोटेड तथा 5 परीक्षार्थी फेल हुए. केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर के सामाजिक एवं मानविकी विज्ञान विषयों में कुल 231 परीक्षार्थियों में 223 उत्तीर्ण, 2 प्रमोटेड तथा 6 फेल हुए. आरडी कॉलेज, शेखपुरा पीजी सेंटर के सामाजिक व मानविकी विज्ञान विषयों के कुल 189 परीक्षार्थियों में 185 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 2 प्रमोटेड तथा 2 फेल हुए. वहीं एसकेआर कॉलेज, बरबीधा पीजी सेंटर के सामाजिक विज्ञान संकाय के विषयों में कुल 46 परीक्षार्थियों में 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा एक परीक्षार्थी फेल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version