मुंगेर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप-निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मुंगेर एवं खगड़िया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिले में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 के गणना पत्र प्रिंटिंग, वितरण, संग्रहण तथा उसके अपलोडिंग के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी. मौके पर मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, खगड़िया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार, नगर आयुक्त मुंगेर शिवाक्षी दीक्षित, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, मुंगेर जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र के ई.आर.ओ उपस्थित थे. उप निर्वाचन आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारियों सहित बीएलओ द्वारा गणना पत्र वितरण, संग्रहण तथा पोर्टल पर अपलोडिंग के कार्य की रोज समीक्षा करें तथा निर्धारित समय तक शत-प्रतिशत दोनों जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं का नाम गणना प्रपत्र में भरवा कर संबंधित दस्तावेज के साथ पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा गया कि आपके क्षेत्र में बीएलओ द्वारा जो गणना प्रपत्र वितरण किया जा रहा है, उसे तत्क्षण ही भर कर बीएलओ को उपलब्ध करा दें तथा संबंधित दस्तावेज यदि व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध हों तो उसे भी उसी वक्त उपलब्ध करा दें. अगर दस्तावेज व्यवस्थित नहीं हो तो दो तीन दिनों के अंदर उसे व्यवस्थित कर अपने क्षेत्र के बीएलओ को हर हाल में उपलब्ध करा दें. ताकि बीएलओ को आपके दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करने में कोई असुविधा न हो. इससे संबंधित मतदाता का नाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिससे उनका नाम मतदाता गहन पुनरीक्षण के पश्चात बने प्रारूप मतदाता सूची में आ जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें