15. बूथों की समीक्षा कर पीएम व सीएम के कार्यों को आमजनों को बतायें

15. बूथों की समीक्षा कर पीएम व सीएम के कार्यों को आमजनों को बतायें

By ANAND KUMAR | May 25, 2025 7:46 PM
an image

बूथों के सशक्तिकरण, संगठन की मजबूती और चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक

प्रखंड के बहिरा गांव में रविवार को भाजपा कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष रूप से बूथों के सशक्तिकरण, संगठन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार और मंडल प्रभारी कर्नल अरुण कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद होकर अपने-अपने बूथों की समीक्षा प्रारंभ कर दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यों को आमजनों को बतायें. उन्होंने कहा कि एकबार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. मंडल प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. उन्होंने आपरेशन सिंदूर और भाजपा के नीतियों पर चर्चा की. मौके पर राजेश कुमार झा, रंजीत साह, प्रमोद कुमार सिंह, पवन झा, मोहन कुमार मिश्रा, शिशिर कुमार सिंह, निर्मल सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

नगर के विभिन्न बूथों पर सुना गया पीएम मोदी के मन की बात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version