राजद के प्रखंड व नगर अध्यक्ष चयनित, कार्यकर्ताओं ने उड़ाये अबीर-गुलाल

राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बैठक आयोजित कर चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गयी.

By ANAND KUMAR | June 2, 2025 8:42 PM
an image

तारापुर/संग्रामपुर/असरगंज/टेटियाबंबर. राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बैठक आयोजित कर चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गयी. राजद के निर्वाची पदाधिकारी एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में तारापुर के मो एजाज को नगर अध्यक्ष चुनाव गया. जबकि संग्रामपुर के मुकेश कुमार दास, असरगंज के शंकर यादव एवं टेटियाबंबर भूदेव दास को कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया.

तारापुर :

संग्रामपुर :

राजद के संग्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी रफी उज्जमा उर्फ भोलू व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशू पटेल की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव का प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दास को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. वे दूसरी बार निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष पद पर चुने गये. उनके चयनित पर होने कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया और अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया. रफी उज्जमा एवं सुनील सिंह ने कहा कि मुकेश कुमार दास के दल के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें दुसरी बार भी मौका दिया है. वहीं नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि मैं सभी के आशा व विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा.

असरगंज :

टेटियाबंबर :

राजद के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अंबेडकर भवन टेटिया के प्रांगण में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी निरंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी उमा देवी की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें प्रखंड के टेटिया, बनगामा, धोरी ,भूना, बनहरा, कैसोली, नौनाजी पंचायत के डेलीगेट्स ने भूदेव दास के नाम की सहमति जतायी और निर्वाची पदाधिकारी ने भूदेव दास को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया. बताया गया कि भूदेव दास पूर्व में भी प्रखंड अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं. मौके पर निरंजन यादव, अमीन यादव, विनय कुमार, संजय कुमार, विकास दास, शंकर दास, विजय बिंद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version