मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने बीते दिनों आरएस कॉलेज, तारापुर में विद्यार्थी से खैनी लगाकर खाने के वायरल वीडियो में संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया था. वहीं संतोषजनक जवाब नहीं होने के बाद मंगलवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार ने संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं निलंंबन अवधि में संबंधित शिक्षक केएमडी कॉलेज, परबत्ता में रहेंगे. विदित हो कि 29 मई को आरएस कॉलेज, तारापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इसमें कॉलेज के राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शर्मा राम एक छात्र से खैनी लगवाकर खाते हुए दिखाई दे रहे थे. यह घटना कथित तौर पर परीक्षा हॉल में चल रहे स्नातक के आंतरिक परीक्षा के दौरान ली गयी थी. वहीं वीडियो सामने आने के बाद कुलपति ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज के शिक्षक डाॅ शर्मा राम से स्पष्टीकरण पूछा था. जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. सूत्रों द्वारा बताया गया कि डाॅ शर्मा राम ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि उन्हें गैस की परेशानी हो गयी थी. इस कारण वे विद्यार्थी से अजवाइन मंगा कर खा रहे थे. विद्यार्थी द्वारा जो उनके हाथ में दिया गया, वह खैनी नहीं, बल्कि अजवाइन था. हालांकि, डाॅ शर्मा राम का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कुलपति ने मंगलवार को उन्हें निलंबित कर दिया. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में डाॅ शर्मा राम केएमडी कॉलेज परबत्ता में कार्य करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें