रुस्तम की नहीं हुई थी हत्या, खुद को गोली मारकर किया था सुसाइड

पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रुस्तम की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 22, 2025 6:32 PM
an image

प्रेमिका से करना चाहता था शादी, परिजन कर रहे थे इंकार

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने शहर के कष्टहरणी गंगा घाट से 18 जून को एक युवक का शव बरामद किया, जिसके सिर में गोली लगी थी. शव की पहचान मुर्गियाचक निवासी मो. कमरूद्दीन के युवा पुत्र मो. रूस्तम के रूप में हुई. इसे लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जो लगातार सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल को खंगाल रही थी. आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मुर्गियाचक में बाल काटने का सैलून संचालन करने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अजय ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार को 21 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

आत्महत्या से चार दिन पहले रुस्तम ने खरीदा था पिस्टल

एसपी ने बताया कि पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि सैलून में रुस्तम बाल कटाने आता था और उसने एक पिस्टल व कारतूस खरीदने की बात कही. 37 हजार में एक पिस्टल व एक कारतूस उसने आने गांव के सहयोगी सागर से सैलून में रुस्तम को उपलब्ध करा दिया. ऑनलाइन पैसे का भुगतान प्रिंस को किया था और प्रिंस ने कमीशन काट कर सागर को रुपये उपलब्ध कराया. इसी हथियार से रुस्तम ने कष्टहरणी गंगा घाट पहुंच कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. प्रिंस ने घटना से चार दिन पहले रूस्तम को मौत का सामान उपलब्ध कराया था. जिस पिस्टल को घटना के दो दिन बाद गोताखोरों ने घटनास्थल बरामद कर मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस और उसके साथी के विरुद्ध पूरबसराय थाना में हथियार तस्करी को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छह महीने से डिप्रेशन में था रुस्तम

एसपी ने बताया कि मृतक रूस्तम का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह शादी करना चाहता था, लेकिन रूस्तम का परिवार इस शादी का विरोधी बन गये, जिसके कारण वह पिछले छह माह से डिप्रेशन में चला गया और नशे का आदी हो गया. सभी से बातचीत करना उसने छोड़ दिया. इसी डिप्रेशन में उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

आइपीएल सट्टेबाजी के बिंदु पर भी जांच कर रही पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version