सब्जी मंडी मीट मार्केट के नए भवन का निर्माण कार्य 15 वर्षों से लंबित

सब्जी मंडी मीट मार्केट के नए भवन का निर्माण कार्य 15 वर्षों से लंबित

By AMIT JHA | July 28, 2025 12:16 AM
an image

जमालपुर. नगर परिषद क्षेत्र के सदर बाजार स्थित मीट मार्केट के स्थान पर नई दो मंजिला बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव लगभग 15 वर्ष लाया गया था, लेकिन अबतक न तो इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो पाया और न ही इसे पूरा करने को लेकर कोई योजना नप प्रशासन के पास दिख रही है. जिसके कारण वर्तमान में मीट मार्केट के स्थान पर निर्माणाधीन बिल्डिंग बेकार पड़ा है.

अंग्रेज सरकार ने सब्जी मंडी में बनवाया था मीट मार्केट

जानकार बताते हैं कि अंग्रेज हुकूमत के दौरान जमालपुर के सब्जी मंडी क्षेत्र में मीट मार्केट का निर्माण किया गया था. जहां मटन और मछली की बिक्री होती थी. दोनों के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित किया गया था. पूरे शहर में खुले में कहीं भी मांस मछली की बिक्री नहीं होती थी. जिससे जरूरतमंद लोग एक जगह से ही मांस मछली की खरीदारी कर सकते थे, परंतु आज स्थिति बदल चुकी है. स्टेशन चौक से लेकर 6 नंबर गेट तक सड़क के किनारे मटन, चिकन और मछली की खुले में बिक्री होती है. जिसको लेकर राहगीर कभी-कभी असहज हो जाते हैं.

वित्तीय वर्ष 2011-12 में बिल्डिंग बनाने का कार्य हुआ आरंभ

बताया जाता है कि वर्ष 2011-12 के दौरान तत्कालीन मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान के समय मीट मार्केट को तोड़कर बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया गया था. उस समय कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार अग्रवाल थे. बिल्डिंग निर्माण के लिए लगभग 16 लाख की राशि का प्रावधान किया गया. जिसके बाद अंग्रेजों के समय के मीट मार्केट को ध्वस्त कर उसके स्थान पर नए सिरे से बिल्डिंग बनाने का कार्य आरंभ हुआ. तत्कालीन बोर्ड के वार्ड पार्षद रोहित सिंह ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण के क्रम में ऐस्टीमेटेड कॉस्ट कम पर जाने के कारण संवेदक काम छोड़कर चला गया. जिससे बिल्डिंग अबतक अधूरा पड़ा है. दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि बाद में यह भी प्रयास किया गया कि बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा कर उसे स्टॉल धारकों को दिया जाए, परंतु कुछ तकनीकी कारण से यह कार्य भी आरंभ नहीं हो पाया. वर्तमान में निर्माणाधीन बिल्डिंग आवारा पशुओं का बसेरा बना कर रह गया है.

कहते हैं अधिकारी

कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि सब्जी मंडी के मीट मार्केट में निर्माणाधीन बिल्डिंग को पूरा करने के लिए सहमति बनी है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version