जमालपुर. बड़ी दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में गुरुवार की देर रात रात्रि कालीन सत्संग के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न हुआ. इस अवसर पर गुरु की महिमा विषय पर संतों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई. सत्संग में अपने प्रवचन में स्वामी संतोष बाबा ने कहा कि जैसे हाथी के पद चिन्ह में सभी जंगली जानवरों के पद चिन्ह समा जाते हैं. ठीक उसी प्रकार सच्चे सद्गुरु की पूजा करने से सभी देवी देवताओं की पूजा हो जाती है. सद्गुरु की पूजा करने से सभी देवी देवता प्रसन्न भी होते हैं. गुरु की आवश्यकता भगवान को भी होती है. भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को भी गुरु के शरण में जाना पड़ा था. गुरु अंधकार से प्रकाश में ले जाने वाले होते हैं और सभी ब्रह्मजाल को दूर करने वाले होते हैं. सद्गुरु माता-पिता से बढ़कर भलाई करने वाले होते हैं. जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि अगला सत्संग का कार्यक्रम 26 जुलाई को मुंगेर के पीर पहाड़ समीप स्थित संतमत सत्संग आश्रम में होगा. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र मंडल, उपेंद्र मंडल, गोपाल प्रसाद, महेश मंडल, रामसागर महतो, अशोक तांती, राजेश साहू, बंटी कुमार, सूरज, संतलाल मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें